आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के मिरुडीह में शहरी क्षेत्र के लिये बन रहे प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत निर्माधीन 741 फ्लैट का काम करा रहे पेटी कॉन्ट्रेक्टरों का लाखों का बिल अधर में लटक गया है.
बता दें कि योजना का काम अविनाश इन्फ्रास्ट्रक्चर एलएलपी कंपनी रायपुर छत्तीसगढ़ को दिया गया है. पांच वर्ष बीत जाने पर भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. कंपनी के कॉर्डिनेटर अमित त्रिपाठी पर पेटीदारी में काम देने के बहाने लाखों रुपए फंसाने का आरोप है. जब इसकी शिकायत पेटीदारों ने श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर को लिखित आवेदन दे कर किया तो उन्होंने ने मामला को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बार- बार नोटिस जारी कर कार्यालय में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने के लिये कहा, मगर उनकी आदेश की भी धज्जियां उड़ाते न तो कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए न को- ऑर्डिनेटर. बताया जा रहा है कि यहां मजदूरों को इसमें न्यूनतम मजदूरी का भी भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में सबकी निगाहें श्रम विभाग के अधिकारी पर टिकी हैं. देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या बगैर किसी शर्त के काम कराने पर विभाग अमित त्रिपाठी पर शिकंजा कसने में कामयाब होता है या पेटीदारों की पूंजी डूबेगी.