आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक गिरिजा शंकर प्रसाद के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान नगर निगम प्रशासन ने पूजा पंडालों के टीम कंट्रोल रूम में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया. दुर्गोत्सव के आगमन में महज कुछ ही दिन शेष है ऐसे में पूजा पंडालों के आस पास के संपर्क पथ में कोई गड़बड़ी ना रह जाए इसके लिए प्रशासक ने आदित्यपुर क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है.
सोमवार को कंट्रोल रूम की स्थापना की गई. इसमें नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान, शकील अनवर मेहदी, अनंत खलखो , सौरव वर्मा, कनिया अभियंता रितेश कुमार, अनमोल गुप्ता , राज कुमार पंडित, देवेश कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई. कंट्रोल रूम 20 अक्टूबर से कार्य करना शुरू कर देगा. पूजा पंडाल में सुपरवाइजर के साथ साथ सफाईकर्मियों की भी नियुक्त की गई. मंगलवार को प्रशासक द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा एवं तैयारी की जायजा लिया जाएगा.
निगम प्रशासन ने डेबरिस मैटेरियल की व्यवस्था की है ताकि पूजा से पहले गड्ढों को भरा जा सके एवं सड़को का रेस्टोरेशन किया जा सके. स्ट्रीट लाइट की मरम्मतीकरण करने का निर्देश प्रशासक ने दिया कल रात को निगम टीम के द्वारा स्ट्रीट लाइट का भ्रमण कर जाएगा लिया जाएगा. संपर्क पथ के आस पास के लाइटों को दुरुस्त कर दिया जाएगा एवं सभी पूजा पंडालों में डस्टबीन लगाया जाएगा. बैठक में सहायक प्रशासक संभू प्रसाद कुशवाह, अभिषेक कुमार , सभी नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनिया अभियंता, एवं टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे.