आदित्यपुर : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में ठेकेदार द्वारा कई विकास कार्यों को अधूरा छोड़ने से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला. शनिवार को यह आक्रोश फूट पड़ा जिसके बाद लोगों ने पूर्व पार्षद सिद्धिनाथ सिंह यादव के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय का घेराव कर दिया. लोगों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और प्रशासक आलोक कुमार को ज्ञापन सौंपा है. जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद सिद्धिनाथ ने बताया कि वार्ड 5 में राज कंस्ट्रक्शन और सतराज कंस्ट्रक्शन के द्वारा अनियमितता पूर्ण कार्य किया गया है. राज कंस्ट्रक्शन के द्वारा सितंबर 2021 से नाली निर्माण अधूरा रखा गया है.
सतराज कंस्ट्रक्शन के द्वारा 53 लाख की लागत से पीसीसी सड़क सह नाली का निर्माण 2 साल से अधूरा छोड़ कर रखा गया है. जबकि लाल बिल्डिंग चौक से आदर्शनगर जाने वाली सड़क वर्षों से अतिक्रमित है. इन सारी बातों से कई बार वार्ड के गणमान्य लोगों के साथ प्रशासक और जिले के उपायुक्त से लिखित शिकायत की गई है लेकिन आज तक नगर निगम का कोई जेई और एई स्थल निरीक्षण तक नहीं किया है. इन सारी बातों से वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश है. मौके पर डीएन सिंह, संजय कुमार सिंह, देवप्रकाश देवता, मुकेश प्रसाद,डीपी सिंह, बिस्नुदेव प्रसाद, बाबु मिश्रा, राजेश यादव, अमरेश ईश्वर और अनय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे.