आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम के चुनाव की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. चाहे जागृति मैदान में प्रस्तावित नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन का मामला हो, या सीवरेज- ड्रेनेज और पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति अथवा गंदगी का मामला, सभी मामलों को लेकर पांच साल घरों में दुबके नेता और समाजसेवकों को अब जनता की समस्याएं नजर आने लगी है. जनता भी फिर से “शिकारी आएगा, दाना डालेगा, हमको नहीं चुगना है… वाले दोहे के तर्ज पर खुद शिकार होने की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि चुनाव अभी दूर है.
विज्ञापन
सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 के ब्राह्मण टोला स्थित उड़िया स्कूल के समीप स्थानीय पार्षद के खिलाफ लोग गोलबंद हुए और पार्षद से गंदगी से बजबजाती नालियों, सड़क और पानी मुहैया कराए जाने की मांग उठाई. बस्ती वासियों ने एक सुर में कहा कि पार्षद बनने के बाद दोबारा लौट कर कभी पार्षद इस ओर नहीं आए. कई बार अपनी समस्याएं पार्षद से लेकर नगर निगम कार्यालय तक पहुंचाई, नतीजा सिफर रहा.
Byte 1.
स्थानीय बुजुर्ग
Byte 2.
स्थानीय महिला
वैसे स्थानीय लोगों ने बैठक में चुनाव में वर्तमान पार्षद के प्रतिद्वंदी रहे जगनारायण गुप्ता उर्फ जगलू और मेयर का चुनाव लड़ चुके तृणमूल कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती को आमंत्रित किया. और अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की फरियाद लगायी.
visual
अब मौका मिलने पर दोनों नेताओं ने नगर निगम और स्थानीय पार्षद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. सुनिए क्या कहा दोनों नेताओं ने
Byte
जगनारायण गुप्ता (पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड- 20)
Byte
विशेष कुमार तांती (पूर्व मेयर प्रत्याशी)
बता दें कि आदित्यपुर नगर परिषद से लेकर नगर निगम तक अबतक तीन बार चुनाव हुए हैं. तीनों बार स्थानीय पार्षद वीरेंद्र गुप्ता ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है, मगर क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है. चाहे साफ- सफाई का मामला हो या नागरिक सुविधाओं का मामला. सभी मोर्चों पर लोगों ने पार्षद को विफल बताया. टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती ने बताया, कि पार्षद कुछ खास स्थानों पर ध्यान देते हैं, और नगर निगम की योजनाओं को वहीं अमल करते हैं. वही पूर्व पार्षद प्रत्याशी जग नारायण गुप्ता ने जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की बात कही है. अब सवाल यह उठता है, कि आखिर 5 साल तक दोनों नेता कहां थे, और 5 साल बाद अचानक क्षेत्र की जनता की समस्याओं की सुध लेने कैसे निकल पड़े. वैसे पब्लिक है सब जानती है.
Exploring world
विज्ञापन