आदित्यपुर: नगर निगम के अधीन संचालित गम्हरिया बाजार स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर से सटे मीट मार्केट का शनिवार को नगर निगम के सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने सर्वे किया. जिसके बाद मीट व्यवसाइयों में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि गम्हरिया बाजार स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर के आसपास मीट मार्केट खोल दिया गया है. जिससे मंदिर की पवित्रता खतरे में पड़ गई है.
इस खबर को इंडिया न्यूज़ वायरल ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और शनिवार को इसकी जांच की. बता दें कि गौ रक्षा सिहभूम विभाग प्रमुख मंटू दूबे ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है. यह कार्रवाई उसी कड़ी का एक हिस्सा है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नगर निगम प्रशासन क्या वाकई मीट मार्केट को हटा पाने में सफल होती है या यह महज एक कागजी कार्रवाई बनकर रह जाती है. मंटू दूबे ने नगर निगम प्रशासन के इस कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है मगर उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यह महज कागजी प्रक्रिया बनकर रह जाती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे. तब तक विरोध जारी रहेगा जब तक मंदिर के आसपास से मीट मार्केट को नहीं हटाया जाता है. वही जांच करने पहुंचे सिटी मैनेजर देवाशीष प्रधान ने बताया कि मीट मार्केट और मंदिर की वर्तमान स्थिति से नगर निगम के प्रशासक को अवगत कराया जाएगा. मंदिर की पवित्रता बरकरार रहे इसके लिए बीच का कोई रास्ता निकाला जाएगा.