अदित्यपुर: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद भाजपाइयों को जमीन से जुड़े मुद्दे नजर आने लगे हैं. शनिवार को पानी की समस्या को लेकर त्राहिमाम कर रही आदित्यपुर की जनता के साथ भाजपाईयों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया, हालांकि इस दौरान जनता की उपस्थित कम रही. खास बात ये रही कि नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव इस आंदोलन में नजर नहीं आए. बताया गया कि उनकी तबियत खराब है.
बता दे कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की आबादी लगभग 2 लाख से ऊपर है. लगभग सभी 35 वार्ड की जनता पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है. मगर बीजेपी ने जब इस मुद्दे पर नगर निगम प्रशासन और सरकार को घेरने की रणनीति बनाई तो आबादी के अनुरूप जनता सड़क पर नजर नहीं आई. इस प्रदर्शन में कुछएक वार्ड पार्षद अपने समर्थकों के साथ जरूर नजर आए. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को भी आना था मगर वे किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो सके. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने किया. इसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी सुबोध कुमार गुड्डू शामिल हुए. जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने बताया कि नगर निगम प्रशासन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. जनता पानी को लेकर त्राहिमाम कर रही है. जनता के ऊपर सरकार ने बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स का बोझ थोप दिया है. साफ- सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. इस धरना- प्रदर्शन के माध्यम से नगर निगम प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं भाजपा नेता गणेश महाली ने सरकार और नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जनता की समस्याओं का सामाधन नहीं हुआ तो अब बीजेपी चुप नहीं बैठनेवाली है. अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा. पिछले 10 साल से लगातार जनता से जुड़े मुद्दों में सक्रिय रहा हूं. बड़े शर्म की बात है कि स्थानीय विधायक आज राज्य का मुख्यमंत्री है और यहां की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. जनता इसका बदला जरूर लेगी.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता रमेश हांसदा आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उप महापौर, अमित सिंह, कुमुद रंजन, ललन तिवारी, राकेश मिश्रा, राकेश सिंह, कृष्ण मुरारी झा, ललन शुक्ला, अमितेश अमर, विद्यासागर दुबे, अभिषेक गुप्ता सावन, अशोक सिंह, पवन महतो, विजय कुमार, पूर्व पार्षद बोरजो राम हांसदा, राजरानी महतो, अभिजीत महतो, नील पद्मा विश्वास, जूली महतो, रंजन सिंह, प्रभासिनी कालूंडिया, नथुनी सिंह, रिंकू राय के अलावा सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रही.