गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत गम्हरिया बाजार में नगर निगम के सह पर गुंडा टैक्स वसूली का गोरख धंधा जारी है. इसपर नगर निगम प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं. वहीं फुटपाथी दुकानदारों में इसको लेकर नाराजगी व्याप्त है.
आपको बता दें कि स्नेहा इंटरप्राइजेज को गम्हरिया बाजार से सुविधा शुल्क वसूलने का ठेका दिया गया था. जिसकी मियाद मार्च महीने में ही पूरी हो चुकी है. अबतक नया ठेकेदार बहाल नहीं हुआ है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन पुराने रसीद पर ही हरदिन दुकानदारों से महसूल वसूल रही है. सवाल ये उठता है कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है. भोले- भाले फुटपाथी दुकानदार तो हर दिन महसूल दे रहे हैं मगर स्थायी दुकानदार कोई टैक्स नहीं दे रहे हैं.
वहीं साफ- सफाई की यदि बात करें तो समूचे बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि उन्हें डरा- धमकाकर हर दिन महसूल लिया जाता है. जब साफ- सफाई को लेकर षिकायत करते हैं तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया जाता है. इस संबंध में नगर निगम के सिटी मैनेजर विकास शुक्ला से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से नगर निगम टैक्स वसूल रही है. 4 अप्रैल और पांच अप्रैल का जो रसीद दिखाया जा रहा है वह मानवीय भूल है. इसमें संशोधन किया जाएगा. स्नेहा इंटरप्राइजेज का टेंडर समाप्त होने के बाद बाजार की जिम्मेदारी नगर निगम उठा रही है और उसके कलेक्शन का पैसा बैंक में डेटवाईज जमा किया जा रहा है.