गम्हरिया/ Bipin Varshney आदित्यपुर नगर निगम की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने गुरुवार को सीओ कमल किशोर सिंह से मुलाकत कर सभी तरह के पेंशन योजना को लेकर चर्चा करते हुए 60 साल से ऊपर के वृद्धा पेंशन के लाभुकों को लोकसभा चुनाव से पूर्व से पेंशन न मिलने की जानकारी दी.
साथ ही 50 साल से ऊपर की महिलाओं का पेंशन अबतक शुरू नहीं हुआ है इसकी भी जानकारी ली. इसपर सीओ ने कहा कि 60 साल से ऊपर के लाभुकों का पेंशन अगले महीने से शुरू होने की संभावना है. साथ ही 50 साल से ऊपर की महिलाओं को मिलने वाला पेंशन भी अगले महीने से शुरू होने की बात उन्होंने कही. वहीं झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बचे आवेदकों के संबंध में भी पूर्व पार्षद ने सीओ से जानकारी हासिल किया. सीओ ने बताया कि इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. कल से “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” का पांचवा चरण शुरू हो रहा है. इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जाएगा. जबकि निकाय क्षेत्रों में वार्डवार शिविर लगेगा. योग्य आवेदक जरूरी प्रपत्रों के साथ उक्त शिविर में पहुंचकर आवेदन भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है. वहीं पूर्व पार्षद ने सीओ को “झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के फार्म के कालाबाजारी की जानकारी दी. इसपर सीओ ने मामला संज्ञान में होने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसकी जांच चल रही है. दोषी पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. वहीं सीओ ने पूर्व पार्षद को कुछ फॉर्म भी उपलब्ध कराए.