आदित्यपुर: राज्य में निकाय चुनाव की डुगडुगी कभी भी बज सकती है. रोस्टर जारी होने के बाद संभावित प्रत्याशी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे हैं. आदित्यपुर नगर निगम के भी संभावित प्रत्याशी धीरे- धीरे अब अपनी उपस्थिति दर्ज करने लगे हैं.
रविवार को वार्ड 34 से रिंकी देवी ने ताल ठोंक दिया है. वे पहली बार चुनावी समर में हैं. उन्होंने लिट्टी पार्टी के जरिए धमाकेदार एंट्री मारी है. किरीब आठ सौ लोगों को लिट्टी पार्टी के लिए आमंत्रित किया और चुनावी अखाड़े में कूदने की घोषणा की. इससे पूर्व रिंकी देवी ने अपने वार्ड के बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं को अंगवस्त्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्हें आशीर्वाद देने भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रत्याशी गणेश महाली शामिल हुए. रिंकी देवी के पति संजय कुमार ने अपनी पत्नी के लिए क्षेत्र के मतदाताओं से समर्थन मांगा.
उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि जनता उन्हें मौका देती है तो सेवा का कोई मौका नहीं चूकेंगे. लिट्टी पार्टी देर रात तक चला. इस दौरान लोगों ने हिंदी और भोजपुरी गानों का डीजे पर जमकर लुफ्त उठाया. हालांकि वार्ड 34 के और भी कई उम्मीदवार हैं, जो अपने- अपने हिसाब से आंकड़ों का गणित बैठा रहे हैं. आने वाले दिनों में सभी खुलकर सामने आएंगे जिसके बाद मुकाबला रोचक होने का अनुमान है. वैसे वर्तमान पार्षद रीता देवी हैं. इससे पूर्व उनके पति मनोज कुमार राय पार्षद रह चुके हैं.
बाईट
संजय कुमार