आदित्यपुर: राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में होने वाले आगामी निकाय चुनाव को लेकर महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए रोस्टर जारी कर दिया है. रोस्टर के जारी होते ही निकाय चुनाव के महापौर और अध्यक्ष पद के दावेदारों के घर कहीं खुशी तो कहीं गम में तब्दील हो गया है.
वैसे आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुटे मेयर पद के प्रत्याशियों को तगड़ा झटका लगा है. वर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पहली बार राजनीति में किस्मत आजमा रहे समाजसेवी चंदन सिंह ऐसे प्रमुख नाम है जिन्हें रोस्टर जारी होते ही तगड़ा झटका लगा है. हालांकि अब ये सभी संभावित प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ सकते हैं, और डिप्टी मेयर के लिए दावेदारी कर सकते हैं.
वहीं आदित्यपुर नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष राधा सांडिल, भाजपा नेता बास्को बेसरा की पत्नी गासो बेसरा, बहू सह पार्षद पूनम बेसरा, पूर्व पार्षद विनोती हांसदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रानी कालुंडिया के लिए अवसर के रूप में देखा जा सकता है.
मेयर पद से राजनीति के दिग्गजों पत्ता कटते ही आदित्यपुर नगर निगम का चुनावी मुकाबला अब डिप्टी मेयर पर केंद्रित हो गया है. इसका मतलब साफ है कि अब सारे खिलाड़ी पार्षद के चुनाव में अपना दमखम लगाएंगे. उसके बाद डिप्टी मेयर के लिए दम लगाएंगे.