सरायकेला- खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल बुधवार को आदित्यपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सीवरेज, ड्रेनेज, पाइपलाइन और अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्यों की समीक्षा की.
इस दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग वार्डों का दौरा कर प्राथमिकता के आधार पर संवेदको को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में उपायुक्त वार्ड 17 पहुंचे. जहां की नारकीय स्थिति को देखकर उपायुक्त ने क्षेत्र में काम करा रहे संवेदकों को जमकर फटकार लगाई.
देखें video
साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व उपायुक्त का पार्षद नीतू शर्मा ने स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. विदित रहे, कि पूरा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र इन दिनों नरक में तब्दील हो चुका है. जहां पिछले दिनों राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने जिले के उपायुक्त को नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं की मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है.
वार्ड 17 का निरीक्षक करते उपायुक्त
उसके बाद से लगातार उपायुक्त नगर निगम क्षेत्र में काम करा रहे संवेददकों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. उपायुक्त ने बताया, कि चूंकि नगर निगम क्षेत्र काफी बड़ा है. और विकास की योजनाएं भी काफी बड़ी है. उसे धरातल पर उतारने में थोड़ी परेशानियों का सामना आम लोगों को करना पड़ेगा. हालांकि उन्होंने अन्य वार्डों में हो रहे कार्यों पर संतुष्टि जताई.
एजेंसियों के प्रतिनिधियों एवं नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को दिशा निर्देश देते उपायुक्त
उन्होंने बताया, कि जिला प्रशासन का काम जल्द से जल्द लोगों को सुविधा पहुंचाना है. इसके लिए संबंधित एजेंसियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने आश्वस्त किया है, कि बरसात का मौसम खत्म होते ही कार्य में तेजी लाई जाएगी. इस दौरान आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, एडीसी, सरायकेला एसडीओ और संबंधित एजेंसियों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
सुनिए क्या कहा उपायुक्त ने
अरवा राजकमल डीसी सरायकेला खरसावां
Exploring world