आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 स्थित प्रभात पार्क के समीप जलापूर्ति के लिए खोदे गए गड्ढों के रिस्टोरेशन के काम में लगे रात्रि पाली के मजदूरों पर गुरुवार की रात स्कूटी सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया.

इसकी सूचना मिलते ही पार्षद नीतू शर्मा, वार्ड 18 के पार्षद रंजन सिंह एवं क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पार्षद नीतू शर्मा ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस- प्रशासन से ऐसे युवकों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की.
उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी वार्ड 17 में शापुरजी और जिंदल कंपनी के इंजीनियरों के साथ मारपीट की घटना घटित हो चुकी है. इसकी जानकारी नगर निगम और थाने को भी दी गई है. मगर कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. वहीं पार्षद रंजन सिंह ने कहा मजदूर दिन- रात परिवार छोड़कर जनता की सेवा में लगे हुए हैं. फिर भी इन्हें कोई सम्मान नहीं मिलना चिंता का विषय है. इस पर नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि यह कार्य नगर निगम के अंतर्गत हो रहा है.
