आदित्यपुर: नगर निगम प्रशासन अब क्षेत्र में संचालित हो रहे आरओ प्लांट के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है. शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त ने वैसे आरओ प्लांट को चिन्हित कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है, जो बगैर एनओसी और ट्रेड लाइसेंस के प्लांट संचालित कर रहे हैं.
साथ ही वैसे आरओ प्लांट को भी नोटिस भेजकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने ट्रेड लाइसेंस का रिन्यूअल नहीं कराया है. नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान को सभी नोटिस पर तमिला करने का निर्देश दिया गया है.
विदित हो कि नगर निगम क्षेत्र में भूमिगत जल को उपयोग कर बिना अनुज्ञप्ति के धड्डले से पानी का व्यवसाय किया जा रहा है. जिस वजह से निगम को किसी भी तरह का राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है. पूर्व में दस आरओ प्लांट को ट्रेड लाइसेंस निर्गत किया गया था जिसका रिन्यूअल नही किया गया है. अपर नगर आयुक्त द्वारा विभाग से इस संबंध में मार्गदर्शन हेतु पत्रचार करने का निर्देश दिया गया है.