आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में गंभीर जल संकट के निदान हेतु तात्कालिक राहत के रूप में प्रत्येक वार्ड में डीप बोरिंग पाइपलाइन सहित करने हेतु पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर निविदा प्रकाशित की गई थी. इधर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने सभी संवेदकों को शीघ्र डीप बोरिंग का काम शुरू किए जाने का निर्देश दिया हैं. उसके बाद कनीय अभियंता के साथ संवेदक द्वारा चयनित स्थल का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया है.
इसी क्रम में गुरुवार को कनीय अभियंता रितेश कुमार के साथ संवेदक जयराज अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड ने वार्ड- 32 में डीप बोरिंग के लिए चयनित स्थल रोड नंबर- 21, रोड नंबर- 14/ 15 और रोड नंबर-19 का स्थल निरीक्षण किया.
मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पृथ्वी शर्मा, अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे. विदित हो कि नगर निगम द्वारा वार्ड 22, 23, 24 और 35 मे डीप बोरिंग के लिए रिटेंडर किया गया है.
*वार्ड 32 सहित सभी वार्ड को टैंकर रहित बनाने का करेंगे प्रयास: पुरेंद्र*
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि आदित्यपुर बृहद जलापूर्ति योजना के प्रारंभ होने से पूर्व जल संकट को दूर करने के लिए यथासंभव सभी वार्ड में पाइप लाइन सहित और 70 डीप बोरिंग करने की मांग उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की है. साथ ही नगर निगम में आने वाले दिनों में करीब एक दर्जन नए टैंकर के माध्यम से जुस्को से पानी मंगाकर वितरित करने की योजना पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर वृहत जलापूर्ति योजना को शीघ्र से शीघ्र पूरा कर नए पाइपलाइन से जलापूर्ति को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गंभीर है.