आदित्यपुर: देश में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. मौसम विभाग की अगर मानें तो 15 जून के बाद कभी भी झारखंड में मॉनसून दस्तक दे सकता है. फिलहाल पूरे राज्य में प्रचंड गर्मी का सितम जारी है. गर्मी की वजह से लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं सरकारी विभाग जिनके जिम्मे मॉनसून से पूर्व की तैयारियों का जिम्मा होता है उसका क्या हाल है इसका जायजा लेने से पहले यहां बताते चलें कि समूचे राज्य में शहरी निकाय भंग है. ऐसे में निकायों के पदेन अधिकारियों के जिम्मे विधि- व्यवस्था संधारण की जवाबदेही है.
अब जरा आदित्यपुर नगर निगम का रुख करें, तो यहां की तैयारियों को लेकर यहां के अधिकारियों का रवैया कहीं से भी ऐसा नजर नहीं आ रहा कि मॉनसून को लेकर निगम तैयार है. निगम क्षेत्र के सभी नालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसकी अबतक सफाई नहीं हुई है. कहीं सफाई हुई भी है, तो उसके अपशिष्ट वहीं छोड़ दिये गए हैं, ताकि बारिश होते ही अपशिष्ट वापस नाले में ही चली जाए और जाम व जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाए.
वैसे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पिछले पांच सालों से सीवरेज- ड्रेनेज, जलापूर्ति, अंडरग्राउंड केबलिंग, एलपीजी कनेक्शन को लेकर खोदे गए गड्ढों के बाद सभी वार्डों में शत- प्रतिशत रिस्टोरेशन का काम नहीं हो सका है. जिस वजह से इस साल भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऊपर से जनप्रतिनिधियों के अभाव में निकायों के अधिकारी व कर्मियों की मनमानी से इंकार नहीं किया जा सकता है.डोर टू डोर कचरा उठाव भी भगवान भरोसे चल रहा है. ऐसे में फिर से नगर निगम क्षेत्र में मॉनसून के आते ही गंदगी का अंबार नजर आनेवाला है इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur