आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र में पड़ रहे प्रचंड गर्मी और जलसंकट को देखते हुए ड्राई जोन के रूप में चिन्हित वार्ड 17 के लोगों को निगम प्रशासन द्वारा लगातार टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही है.
इधर कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी पूर्व पार्षद नीतू शर्मा चिलचिलाती दुपहरिया में भी जनसेवा में जुटी है. निगम द्वारा भेजे गए टैंकरों से घर- घर जलापूर्ति कराने में सुबह से लेकर देर रात तक जुटी रहती है. पूर्व पार्षद हर जरूरतमंदों के घरों तक पानी पहुंचाने में टैंकर कर्मयों को सहयोग करती है. जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत हो रही है और जलसंकट का कष्ट काम हो रहा है. लोग पूर्व पार्षद के कार्यों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं.
पूर्व पार्षद ने बताया कि काम करने के लिए पद नहीं जुनून का होना जरूरी है. पांच साल क्षेत्र की जनता के सहयोग से जनसेवा से जुड़ी रही. आज भले पद नहीं रहा मगर जनता की अपेक्षाएं आज भी उनसे जुड़ी हैं. उन्होंने निगम प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा 16 हजार लीटर पानी हर दिन टैंकर द्वार वार्ड की जनता के लिए मुहैया कराया जा रहा है, जिससे जलसंकट का दंश झेल रही वार्ड की बड़ी आबादी को राहत मिल रही है. उन्होंने लोगों से जलसंकट को देखते हुए जरूरत के हिसाब से पानी खर्च करने की अपील की. साथ ही नगर निगम से जलापूर्ति योजना के काम में तेजी लाने की अपील की.