आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम के अधीन गम्हरिया बाजार को लेकर दुकानदारों एवं संवेदक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. बाजार के स्थायी दुकानदारों ने साफ कर दिया है, कि जब तक अंचल कार्यालय की ओर से उन्हें बढ़े हुए दर से संबंधित लिखित आदेश प्राप्त नहीं होगा तबतक वे संवेदक द्वारा मांगे जा रहे 1210 रुपए प्रति माह का भुगतान नहीं करेंगे.
क्या कहा सीओ ने
इस बावत अंचलाधिकारी मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय को नगर निगम की ओर से चिट्ठी प्राप्त हुई थी, जिससे दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है. अंचल व्यक्तिगत रूप से दुकानदारों को नोटिस देने के लिए अधिकृत नहीं है.
फोन काट दिया अपर नगर आयुक्त ने
इधर इस संबंध में जब अपर नगर आयुक्त से उनके सरकारी नंबर 0947270 9270 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो फोन काट दिया गया.
दुविधा में संवेदक
बता दें कि गम्हरिया बाजार मैं साफ सफाई एवं रखरखाव का जिम्मा स्नेहा इंटरप्राइजेज को मिला है. इसके तहत संवेदक को स्थाई दुकानदारों से 1210 रुपए प्रतिमाह एवं अस्थायी दुकानदारों से 10 रुपए प्रतिमा वसूलना है मगर स्थाई दुकानदारों ने 1210 रुपये प्रतिमाह देने से साफ मना कर दिया है. जिससे संवेदक को प्रतिमाह लाखों का नुकसान हो रहा है. स्नेहा इंटरप्राइजेज की ओर से कई बार दुकानदारों के साथ बैठक कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, बावजूद इसके स्थाई दुकानदार लगातार विरोध जता रहे हैं.
स्थानीय पार्षद की भूमिका संदिग्ध
बता दें कि इस विवाद को लेकर कई बार स्थाई दुकानदार स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं संवेदक के साथ वार्ता हो चुकी है, मगर नतीजा अब तक सिफर रहा है, हालांकि नगर निगम की ओर से नियमित रूप से बाजार में मूलभूत जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. सूत्रों की अगर मानें तो स्थानीय पार्षद की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध बनी हुई है. हालांकि अब तक वे खुलकर सामने नहीं आए हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur