आदित्यपुर: जिले में ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है. गुरुवार को सर्द हवाओं के साथ ठंड में कनकनी महसूस की गई. इसको ध्यान में रखते हुए नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति आदित्यपुर- 2 स्थित वार्ड संख्या- 32 सहित आदित्यपुर नगर परिषद के सभी वार्डों में अलाव हेतु 20 क्विंटल लकड़ी का वितरण पुन: शुक्रवार को करेगी.
विदित हो कि इससे पूर्व भी पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति द्वारा वार्ड संख्या- 32 एवं अन्य स्थानों पर 19 दिसंबर को 20 क्विंटल लकड़ी का वितरण अलाव हेतु किया गया था.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था “ऊंट के मुंह में जीरा” जैसी की गई थी. एक- दो दिन कुछ जगहों पर अलाव जलाया गया, जबकि ठंठ अभी भी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि कम से कम 15 दिन और अलाव की व्यवस्था निगम निगम द्वारा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अलाव के स्थान चिन्हित करने हेतु आदित्यपुर -2 के समाजसेवियों से स्थल चयन हेतु सुझाव मांगा गया था. सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर चिन्हित किए गए स्थानों पर कल 30 दिसंबर से अलाव हेतु लकड़ी उपलब्ध करा दिया जाएगा. कल पहले दिन वार्ड संख्या- 32 में अलाव की व्यवस्था की जाएगी. बाद में अन्य स्थानों पर भी आवश्यकता और आम जनता के डिमांड के अनुसार व्यवस्था की जाएगी.