आदित्यपुर: नगर निगम चुनाव के महज कुछ महीने ही बच गए हैं. ऐसे में आदित्यपुर में चुनावी बयार बहने लगी है. हालांकि अभी कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन विगत एक हफ्ते से वार्ड 17 में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और वर्तमान पार्षद के बीच शीत युद्ध शुरू हो चुका है. हालांकि दोनों ने ही इससे इंकार किया है. और काम करने का अपना तरीका बताया है बता दें कि पिछले दिनों आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ को लेकर स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की थी. जहां उन्होंने भरोसा दिलाया था, कि उनकी मांगों को लेकर वे अपने स्तर से पहल करेंगे.
उधर सोमवार को पार्षद नीतू शर्मा ने नगीनापुरी मुख्य सड़क एवं सरिता सिनेमा के समीप निर्माणाधीन नाले के अधूरे कार्य को पुनः शुरू कराने की मांग को लेकर अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर दो दिनों के भीतर कार्य शुरू नहीं होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दे डाली. इतना ही नहीं उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए उनके वार्ड में जनता को भड़का कर राजनीति करने का आरोप भी लगाया. इधर मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम के अधिकारियों ने वार्ड 17 का निरीक्षण किया और पार्षद की मांगों को जायज बताते हुए संवेदक को एक हफ्ते के भीतर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. एसडीओ विनोद कुमार ने पार्षद को भरोसा दिलाया कि आगामी शनिवार तक अधूरे पड़े कार्य शुरू हो जाएंगे. आप अपना भूख हड़ताल टाल दें. जिस पर पार्षद तैयार हो गई, मगर उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि शनिवार तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह पुनः अपने निर्णय के तहत भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगी.
इधर पुरेन्द्र द्वारा जनता से किए गए वायदों के तहत मंगलवार को जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ निर्माण के लिए एनओसी प्राप्त करने हेतु वन प्रमंडल, सरायकेला- खरसावां द्वारा नगर निगम आदित्यपुर को किए गए पत्राचार का जवाब शीघ्र दिए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मैनेजर सौरव कुमार वर्मा को सौंपा.
नगर निगम द्वारा बताया गया कि आज ही वन प्रमंडल, सरायकेला- खरसावां को एनओसी हेतु जवाब भेज दिया जाएगा. उसके बाद पुरेंद्र नारायण सिंह ने मोबाइल से वन प्रमंडल पदाधिकारी, सरायकेला- खरसावां आदित्य नारायण एवं रेंज ऑफिसर प्रकाश चंद्रा से जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के निर्माण हेतु एनओसी के संबंध में बातचीत की. वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आवश्यक जांच पड़ताल के उपरांत एक सप्ताह में एनओसी देने की कोशिश की जाएगी.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि वन विभाग से एनओसी मिलने के उपरांत वे शीघ्र ही उपायुक्त, सरायकेला- खरसावां अरवा राजकमल से मिलकर जयप्रकाश उद्यान मुख्य पथ के निर्माण हेतु डीएमएफटी फंड से राशि दिए जाने की मांग करेंगे.
ज्ञापन सौंपने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसएन यादव, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, एसडी प्रसाद, सिमरन मेहरा शामिल थे.