आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 की पार्षद नीतू शर्मा ने 3 अगस्त से नगर निगम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में सोमवार को पार्षद नीतू शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को आवेदन सौंप दिया है.
सौंपे गए आवेदन के माध्यम से पार्षद ने बताया कि वार्ड 17 की लगभग सभी सड़कें एवं नालियां जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है. सबसे ज्यादा परेशानी नगीनापुरी मुख्य सड़क की है. जहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. इसके अलावा सरिता सिनेमा के समीप नाले का काम संवेदक अधूरा छोड़ कर जा चुके हैं. इस बाबत कई बार निगम प्रशासन को अवगत कराया गया है, बावजूद इसके अब तक केवल आश्वासन ही मिलता रहा है. क्षेत्र की जनता उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की अपेक्षाएं उनके साथ जुड़ी हुई है. जनता के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है. अंततः समस्याओं का समाधान होने तक उन्होंने नगर निगम कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया, कि कुछ लोग उनके वार्ड में आकर राजनीति कर रहे हैं. क्षेत्र की जनता को गुमराह कर आंदोलन की बात कर रहे हैं. मगर आंदोलन क्या होता है उन्हें करके दिखानी चाहिए. लोगों को गुमराह कर चुने हुए जनप्रतिनिधि के खिलाफ भड़काने से पहले पूरे तथ्यों को जान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब निगम प्रशासन के आश्वासन का उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. समाधान मिलने तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्षद का एलान4 महज एक गीदड़ भभकी है, या वाकई पार्षद भूख हड़ताल पर बैठेगी.