आदित्यपुर: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों पर गड्ढे कर दिए गए हैं. जिससे सड़कों का नामोनिशान मिट गया है एवं बरसात में जल जमाव होने से आम जनता को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही है.
वार्ड 2 के लोग इसका विरोध सर्विस रोड पर धान रोप कर करना चाह रहे हैं. जिसकी अनुमति आदित्यपुर नगर निगम के महापौर, उपमहापौर एवं अपर नगर आयुक्त से वार्ड 2 के पार्षद अभिजीत महतो ने शुक्रवार को आवेदन देकर मांगी है.
उन्होंने अपने आवेदन में सोमवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक डीबीसी मोड़ से टोल ब्रिज मोड़ के बीच सर्विस रोड में वार्ड 2 के लोगों संग खेत में तब्दील हुए सड़क में धान रोपने की अनुमती मांगी है. जिससे जो सड़क चलने लायक नहीं है कम से कम उसमें फसल उपजा सके.

विज्ञापन
विज्ञापन