आदित्यपुर: नगर निगम के वार्ड संख्या- 32 स्थित रोड नंबर 15 मैदान में रविवार को बुजुर्गों के बीच छाता वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व मे किया गया.

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 300 वरिष्ठ नागरिकों के बीच धूप एवं बरसात से बचाव के लिए छाते का वितरण किया गया. साथ ही 30 वरिष्ठ नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान आदित्यपुर विकास समिति द्वारा वृद्धा पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी दी गई एवं लाभार्थी वर्ग के बीच फार्म का वितरण भी किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि बड़े बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है. उन्होंने कहा, कि समय- समय पर सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वे सदैव बड़े- बुजुर्गों की सेवा में तत्पर रहेंगे. बड़े- बुजुर्गों के आशीर्वाद के बल पर ही उन्हें पूरे आदित्यपुर नगर निगमवासियों की सेवा करने की शक्ति मिलती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं संचालन देव प्रकाश ने किया.
कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी बैकुंठ चौधरी, एसएन यादव, सीएल तिवारी, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, राजद के पूर्व प्रदेश सचिव देव प्रकाश, आयकर निरीक्षक संतोष चौबे, आरके अनिल, फौजी शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार झा, अधिवक्ता संजय कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, आशुतोष गुप्ता, विनोद जयसवाल, ऋषि गुप्ता, श्याम सिंह पूर्ति, सत्यनारायण पांडे, एसबी सिंह, बिंदेश्वरी धारी, शिव चंद्र राय ने भी संबोधित किया.
