रासबिहारी मंडल की रिपोर्ट
गम्हरिया: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बाजार के समीप लाल बिल्डिंग चौक पर शौचालय न होने से आमजन को आए दिन भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
बतातें चलें कि गम्हरिया शहर की हृदयस्थली मानी जाने वाली इस चौक पर अहले सुबह पांच बजे से लेकर देर रात तक घनी आबादी की आवाजाही और चहलपहल रहती है. ऐसे में यहां एक शौचालय की नितांत आवश्यकता है.
स्थानीय निवासी कुणाल दास ने बताया कि यहां डेली मार्केट और वाहनों का स्टैंड होने की वजह से दिनभर भारी संख्या में लोग विभिन्न कामों के लिए आते- जाते रहते हैं, किंतु चौक के लगभग एक किलोमीटर की परिधि में एक भी शौचालय नहीं है, और ना ही कोई खुली जगह है. ऐसे में लोगों खासकर महिलाओं को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. चौक पर मौजूद पुलिस केंद्र के समीप एक शौचालय तो है, लेकिन उसमें भी हर समय ताला लगा रहता है. लोगों को यह भी पता नहीं है कि उसका प्रबंधन किसके हाथों में है. नगर निगम और प्रशासन को तत्काल यहां सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था करनी चाहिए.
Byte
कुणाल दास (स्थानीय)
चलंत शौचालय के भरोसे राहगीर
चलंत शौचालय की तस्वीर
पिछले दिनों स्वच्छता संदेश लेकर पहुंचे जिले के उपायुक्त ने क्षेत्र में गंदगी देख अपने हाथों से झाड़ू लगाकर बाजार को साफ रखने की अपील की थी. साथ ही अपर नगर आयुक्त को शौचालय का व्यवस्था कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद एक चलंत शौचालय सर्विस रोड पर लगा दिया गया है. मगर उसका प्रयोग बहुत कम लोग ही कर पाते हैं क्योंकि सड़क के इस पार के लोगों को अगर शौच लग गई, तो उन्हें सड़क पार कर शौच के लिए आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि गम्हरिया बाजार में शौच लगने पर कपड़े गीले होने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है.
लाखों की योजना बना हाथी दांत, नगर निगम और माननीयों को नहीं है चिंता
(बेकार पड़ा शौचालय)
गम्हरिया बाजार बाजार का नियंत्रण नगर निगम के हाथों में है. दो- दो वार्ड पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. 10 साल पूर्व बाजार के अंदर दो मंजिला शौचालय बना जरूर, मगर आजतक शौचालय का उद्घाटन नहीं हुआ है. सूत्र बताते हैं कि शौचालय अवैध धंधेबाजों का अड्डा बन गया है. जुआ, लॉटरी का केंद्र बना हुआ है. शौचालय के पास कसाईखाना होने के कारण लोग इधर नहीं आते हैं. दबंगों ने शौचालय को कब्जा कर यहां गोदाम बना लिया है. पानी निकास नहीं होने के कारण लाखों का शौचालय बेकार साबित हो रहा है.
देखें खंडहर में तब्दील लाखों की योजना video