आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 30 में प्रस्तावित आदित्यपुर नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य खटाई में पड़ता नजर आ रहा है.
सोमवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. श्री सिंह के अनुसार उनके नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति और क्षेत्र के गणमान्य लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों स्थानीय विधायक और मंत्री चम्पई सोरेन से मिलकर जागृति मैदान में प्रस्तावित निगम के प्रशासनिक भवन बनाने का विरोध जताया था, साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मिला.
पुरेन्द्र नारायण सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष- आदित्यपुर नगर परिषद)
उन्होंने बताया, कि मंत्री ने दूरभाष पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय चौबे से नगर निगम के प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन बनाए जाने पर रोक लगाए जाने की बात कही, जिस पर सचिव ने मंत्री को भरोसा दिलाया है, कि प्रस्तावित नगर निगम का कार्यालय उक्त स्थल पर नहीं बनेगा. विभाग इसके लिए अन्यत्र जगह तलाश कर रही है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने इसे आदित्यपुर की जनता का जीत बताया और कहा आगामी 13 मार्च को आदित्यपुर की जनता दोनों मंत्रियों का नागरिक अभिनंदन करेगी. उन्होंने बताया, कि निगम क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी खेल के मैदानों और पार्कों को बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा. गौरतलब है, कि नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 30 में 25 करोड़ की लागत से नए प्रशासनिक भवन बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके बाद से ही आदित्यपुर की जनता और नगर निगम के दो दर्जन पार्षदों ने निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इधर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी चरणबद्ध आंदोलन छेड़ दिया. वहीं आदित्यपुर नगर निगम के पिछले बोर्ड बैठक में भी पार्षदों ने प्रस्तावित नगर निगम को लेकर खुलकर विरोध किया और तीन खेमों में बंटकर नगर निगम के प्रस्तावित नए भवन का समर्थन और विरोध शुरू कर दिया. जिसके बाद अपर नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी, हालांकि इस बीच पुरेन्द्र नारायण सिंह ने मंत्री बन्ना गुप्ता और विभागीय सचिव के टेलिफोनिक आश्वासन को अपनी जीत बताते हुए आंदोलन स्थगित कर दोनों मंत्रियों का नागरिक अभिनंदन की घोषणा कर डाली. वैसे इस संबंध में आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. 3 सदस्यीय कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जगदीश नारायण चौबे, एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, एसडी सिंह आदि मौजूद रहे.