आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 के जागृति मैदान में निगम द्वारा 25 करोड़ की लागत से प्रस्तावित नए प्रशासनिक भवन के निर्माण के विरोध में एवं जागृति मैदान को खेल के मैदान के रूप में विकसित किए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर की जनता, खिलाड़ी, खेल प्रेमी एवं मैदान में सुबह- शाम घूमने- टहलने वाले सभी बड़े बुजुर्ग 6 मार्च को आदित्यपुर आकाशवाणी चौक पर आयोजित महाधरना में भाग लेंगे. यह जानकारी आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है.
महाधरना को सफल बनाने एवं क्षेत्र के जन समस्याओं को जानने हेतु जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को वार्ड संख्या 34 के बनता नगर एवं वार्ड संख्या 35 के आदर्श नगर में आयोजित बैठक में पुरेंद्र नारायण सिंह ने हिस्सा लिया. साथ ही वार्ड संख्या 26 एवं वार्ड संख्या 33 में भी जनसंपर्क अभियान चलाया.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर की जनता आदित्यपुर नगर निगम बोर्ड द्वारा गठित 3 सदस्यीय कमेटी के निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है. सकारात्मक निर्णय आने तक आदित्यपुर की जनता अपना आंदोलन जारी रखने को कृत संकल्पित है.
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक संघ, आदित्यपुर के अध्यक्ष रविंद्रनाथ चौबे द्वारा जागृति मैदान के मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है. समय मिलते ही आदित्यपुर की जनता का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर जागृति मैदान को बचाने के लिए उनसे मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हालांकि पिछले दिनों स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार चंपई सोरेन ने जागृति मैदान के मामले में जन भावना और जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने का ठोस आश्वासन दिया है.
जनसंपर्क अभियान में आरके अनिल, राकेश कुमार, अधिवक्ता संजय कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, संजीव सिंह, पिंटू कुमार, कौशल सिंह, सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, विजय शर्मा, सुमन कुमार, सत्यम कुमार, संजय शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, अखिलेश तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे.