सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड- 1 के तिरिलडीह गांव नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह के प्रयास से बिजली पहुंची. बता दें कि गांव में रहनेवाले करीब 20 परिवार गांव में बिजली नहीं आने से पिछले 25 वर्षों से अंधेरे में रहने को मजबूर थे. इसकी जानकारी पिछले दिनों जेएमएम नेता महेश्वर महतो ने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को देते हुए तिरिल्डीह में विद्युतीकरण कराए जाने हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया था.
पुरेंद्र नारायण सिंह ने जमशेदपुर विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र विद्युतीकरण कराकर अनुसूचित जनजाति बहुल तिरिल्डीह के ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन दिए जाने की मांग की थी. महाप्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को अति शीघ्र तिरिल्डीह गांव में विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया था. तत्पश्चात एजेंसी यूबीटेक द्वारा एचटी, एलटी लाइन और ट्रांसफार्मर लगाकर तिरूल्डीह गांव में विद्युतीकृत किया गया.
सोमवार को ग्रामीणों की उपस्थिति में पुरेंद्र नारायण सिंह ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर विद्युतीकरण कार्य एवं ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया.
गांव में बिजली आने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी. ग्रामीणों ने उद्घाटन के अवसर पर पुरेंद्र नारायण सिंह से गांव में एक (एचवाईडीटी) डीप बोरिंग एवं गांव के मुख्य कच्ची सड़क को पीसीसी कराने हेतु प्रयास करने का अनुरोध किया.
इस अवसर पर ग्रामीणों के अलावा जेएमएम उपाध्यक्ष महेश्वर महतो, शिक्षाविद एस डी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे.