आदित्यपुर: नगर विकास विभाग के सौजन्य से वार्ड संख्या 17 में बनाए जा रहे पानी टंकी निर्माण में संवेदक द्वारा धांधली बरते जाने की शिकायत पूर्व पार्षद सह इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार द्वारा नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम एवं अपर सचिव नगर विकास विभाग से की गई थी, जिसके बाद
नगर विकास विभाग के अपर सचिव एवं नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम दोनों ने संयुक्त रूप से निर्माणाधीन कार्य स्थल का दौरा किया एवं पानी टंकी के निर्माण में लगाए जा रहे हैं घटिया सरिया एवं पुराने सरिया का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने काम बंद रखते हुए निर्माण सामग्री को जांच के लिए लैब में भेजने का निर्देश दिया.
अंबुज कुमार ने बताया कि पानी टंकी का जो निर्माण है वह अत्यंत संवेदनशील निर्माण होता है. इस निर्माण कार्य में अगर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल संवेदक द्वारा अथवा जिंदल कंपनी द्वारा किया जाएगा तो कॉलोनी वासी एवं आदित्यपुर वासी इसका विरोध करेंगे.
पानी टंकी निर्माण में जिंदल के पेटी कांट्रेक्टर द्वारा स्क्रैप टाल से खरीदे गए पुराने एवं जंग लगे सरिया को जो कि एस्टीमेट के मानकों के अनुकूल नहीं था लगाया जा रहा है. इस पर अंबुज कुमार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए नगर विकास विभाग एवं नगर निगम आदित्यपुर को सूचित किया है.
नगर आयुक्त महोदय ने आज कार्यस्थल का दौरा करके किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं घटिया निर्माण सामग्री को अविलंब निर्माण स्थल से हटाने का निर्देश दिया.
इस संबंध में अंबुज कुमार द्वारा मुख्यमंत्री को ट्वीट कर जानकारी देते हुए पत्र लिखा गया है. वहीं कॉलोनी वासी एवं पूर्व पार्षद अंबुज कुमार ने नगर विकास के अपर सचिव के प्रति आभार प्रकट किया है. इस दौरान वार्ड 17 के भृगु नाथ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामा शंकर पांडे, सिद्धेश्वर उपाध्याय, दयानंद प्रसाद, मोहन सिंह, ओमेंद्र सिंह, राजू मुखर्जी, दीपक श्रीवास्तव, महेश कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे.