सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर चले गए हैं. मजदूरों ने साफ कर दिया है, कि वैश्विक महामारी के दौर में दिन- रात जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मजदूरों के निए निर्धारित 391 रूपए के बदले महज 2 सौ रूपए दिया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें न तो बैंक द्वारा भुगतात किया जा रहा है, न ही पेमेंट स्लिप, आई कार्ड दिया जाता है. मजदूरों ने बताया कि उनका पीएफ और ईएसआईसी तो काटा जाता है, लेकिन उनका हिसाब नहीं दिया जाता है. साथ ही बोनस, छुट्टी, और सेफ्टी किट भी नहीं दिए जा रहे हैं. मजदूरों ने संवेदक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबतक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है, तबतक काम पर लौटने से इंकार कर दिया है. ऐसे में पहले से ही गंदगी से बेहाल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की समस्या और गहरा सकता है. उधर सफाई कर्मियों के समर्थन में कई पार्षद भी उतर गए हैं, और मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं सुविधाएं मुहैया कराने की सिफारिश की है. विदित रहे कि पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 210 सफाई कर्मी लगे हैं, बोर्ड बैठक में न्यूनतम मजदूरी और बैंक द्वारा मजदूरी का भुगतान पर सहमति बनने के बाद भी संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मियों में नाराजगी है. फिलहाल सभी सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
Friday, November 22
Trending
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण
- saraikela-illegal-sand-mining-exposed सरायकेला: थाना क्षेत्र में गुपचुप तरीके से चल रहा था अवैध बालू का खेल, खनन विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा
- saraikela-accident सरायकेला: सड़क हादसे में मामा- भांजा घायल; हेलमेट ने बचाई जान
- kharsawan-bjp-leader-statement खरसावां: जिला के तीनों सीट पर जीत ज₹दर्ज करेगी एनडीए, पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेंगे: डॉ जटा शंकर पांडेय
- kharsawan-gopalpur-football खरसावां: गोपालपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 1 दिसंबर से, तैयारी शुरू
- kuchai-political-choupal कुचाई: चौक में चुनावी नतीजों को लेकर अटकलबाजी का दौर जारी
- chaibasa-health-system चाईबासा: गुदड़ी प्रखंड के बुडीउली गांव में अस्पताल लाने के लिए वाहन नहीं मिलने से प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला की मौत