सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 34 के मनोकामना मंदिर के समीप स्थित एचवाईडीटी पिछले एक पखवाड़े से खराब पड़ा है. वहीं इसपर निर्भर सैकड़ों परिवारों को खरकई नदी के सहारे गुजारा करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग नदियों से गैलन में पानी भरकर ढोने को विवश हैं. उधर आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए निगम प्रशासन से अविलंब एचवाईडीटी मरम्मत कराए जाने की मांग की.
उन्होंने बताया कि एक तरफ कोरोना महामारी का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ पीने के पानी को लेकर लोगों को जद्दोजहत करना कहीं से सही नहीं है.
उन्होंने नगर निगम प्रशासन से स्थानीय लोगों की परेशानियों को दूर करने की मांग की. हालांकि इस संबंध में स्थानीय पार्षद की ओर से भी नगम प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन पहल अबतक नहीं हुई है.