आदित्यपुर: ठेकेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों का पुलिस- प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जारी है. सोमवार को कांग्रेस नेत्री अनामिका सरकार और मीरा तिवारी ने थाना पर शांतिपूर्ण धरना दिया. बाद में थाना प्रभारी को 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से अनामिका सरकार ने उक्त हत्याकांड पर दु:ख प्रकट करते हुए हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण आदित्यपुर थाने में शांतिपूर्ण में धरना के बाद थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में मृतक कन्हैया के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने, मुआवजा स्वरूप सरकारी नौकरी देने, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी कर उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग शामिल है. समाजसेविका अनामिका सरकार ने कहा है कि पुलिस प्रशासन केवल अवैध कमाई का जरिया बना रखे हैं. जिसका नतीजा यह हुआ कि विगत कई दिनों से सरेआम हत्या का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि कन्हैया सिंह हत्याकांड का पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करें, अन्यथा उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाऊंगी, जिसका जिम्मेवार संबंधित पदाधिकारी होंगे.