कोविड 19 से बचाव के लिए आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में कुल 5 वैक्सिनेशन सेंटर पर अब 18 से 44 वर्ष के लोगों को बगैर स्लॉट बुक कराए टीका लगेंगे. जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा, कि यहां पूर्व से 5 वेक्सीनेशन सेंटर कार्यरत हैं जिनपर शुक्रवार से रविवार टीकाकरण किया जा रहा है. उक्त सभी केंद्रों पर 18 से 44 तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के व्यक्ति को टीका लगाने की व्यवस्था है. 18से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से वैक्सिनेशन की व्यवस्था है, तथा इससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को बिना स्लॉट बुकिंग के टीका के पहले और दूसरे डोज दिए जाते हैं, लेकिन जिले के उपायुक्त के आदेशानुसार अधिक से अधिक संख्या में सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को टीका लगवाने के उद्देश्य से व्यवस्था में परिवर्तन की गई है. अब आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी 5 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने की व्यवस्था की गई है. वैसे व्यक्ति जिन्होंने ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग नहीं भी किया है यदि अपने आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ एक छाया प्रति लेकर टीकाकरण के लिए आते हैं तो ऑन द स्पॉट उनका निबंधन करते हुए उन्हें टीका लगा दिया जाएगा. सभी 5 केंद्रों पर प्रथम और द्वितीय दोनों तरह के डोज से संबंधित टीका उपलब्ध होंगे. कोविड 19 के तीसरे लहर से बचने के लिए जरूरी है, कि प्रत्येक परिवार के 18 वर्ष से ऊपर के सभी सदस्य टीका बिना देर किए अवश्य लगवा लें, ताकि पूरा परिवार सुरक्षित हो जाए. उपायुक्त ने हर दिन हर केंद्र पर 200 टीका लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है.
Exploring world