आदित्यपुर: थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न होने पर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत, प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार, एसडीएम सरायकेला सुनील प्रजापति, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आदित्यपुर नितिन कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी गम्हरिया कमल किशोर सिंह को आदित्यपुर की जनता की ओर से आभार जताया है.
विज्ञापन
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि आदित्यपुर की जनता हमेशा से ही पर्व- त्यौहार के मौके पर शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने में अग्रणी रही है. बता दे कि बुधवार को आदित्यपुर क्षेत्र में निकाले गए मोहर्रम जुलूस के दौरान पुलिस- प्रशासन मुस्तैद रही और सभी संप्रदायों के लोगों ने अखाड़ों के करतब को देखा और अपनी सेवा दी.
विज्ञापन