आदित्यपुर (Kunal Kumar) शुक्रवार को आदित्यपुर के मोटल मधुबन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापामारी की है. छापामारी में इडी ने मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है.


सूत्र बताते है कि खनन विभाग में हुए घोटाले में किसी ने होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश किया है, जिसको लेकर यह छापामारी की जा रही है. बताया जाता है कि इडी की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के मोटल मधुबन में धावा बोल दिया. इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया. उनके एक मैनेजर को भी बुलाया गया. इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी. होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है. होटल नोवांटा भी उनका भी है. इसके अलावा रांची में भी एक होटल उपरोक्त लोगों ने खोला है. कहां उनका निवेश हुआ है, इसको लेकर पता लगाया जा रहा है. हालांकि, इसके बारे में होटल मालिक या इडी की टीम की ओर से कुछ नहीं कहा रहा है.

Reporter for Industrial Area Adityapur