ADITYAPUR सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर गम्हरिया लाल बिल्डिंग के समीप तड़के 4: 30 बजे के आसपास बाईक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर ट्रक चालक से लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इस संबध में जानकारी देते हुए ट्रक चालक गाजू यादव ने बताया कि जमशेदपुर के जोजोबेड़ा से सीमेंट लेकर सरायकेला जा रहे थे, इसी बीच सुबह 4:30 बजे के करीब गम्हरिया लाल बिल्डिंग से 10 कदम पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर यह कहते हुए गाड़ी रुकवाया कि पीछे से सीमेंट की बोरी गिर रही है.
देखें video
जैसे ही गाड़ी रोका बाईक सवार युवकों ने पिस्तौल सटाकर मारपीट शुरू कर दी. तीन हजार रुपए पॉकेट में रखे थे वह ले लिया और मोबिल का बाल्टी अपने साथ लेकर चलते बने. उसने बताया कि घटना की सूचना थोड़ी ही दूर पर बोलेरो में सवार पुलिस गस्ती दल को दी. गश्ती दल ने आकर जांच की उसके बाद पहले गाड़ी अनलोड कराने उसके बाद थाने आकर केस दर्ज करने को कहा.
Byte
गाजू यादव (ट्रक चालक)
कांड्रा में भी चालक का अपहरण कर ट्रेलर की लूट. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी भागा ! फिर पकड़ाया
कांड्रा थाना अंतर्गत एक कंपनी में माल खाली कर पुलिया के पास ट्रेलर पर आराम कर रहे चालक बिरजू यादव का अपहरण कर अज्ञात अपराधियों ने ट्रेलर लूट लिया. घटना 2 जून की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार. 4- 5 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने ट्रेलर में आराम कर रहे चालक बिरजू यादव के हाथ पर बांध कर ट्रेलर में रस्सी के सहारे बांध दिया. इस दौरान अपराधियों ने उसके हाथ- मुंह, पैर बांध दिए एवं आंखों पर पट्टी लगाकर सीट पर लिटा दिया और ट्रेलर को लेकर चलते बने. करीब दो- तीन घंटे बाद उसे ट्रेलर से उतारकर कार में चढ़ाया गया. वहीं देर रात घने जंगल में छोड़ दिया गया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर या पीछा नहीं करने की धमकी देते हुए सभी ट्रेलर लेकर फरार हो गए. बिरजू आंख की पट्टी खोलने पर अपने आपको मानीकुई पुल के पास जंगल के बीच पाया. इसके बाद घटना की जानकारी वाहन मालिक व पुलिस को दी. इधर मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू की. इसी क्रम में घटना के अप्राथमिक अभियुक्त विकास यादव को पुलिस ने पुरुलिया के टमना से लूटे गए ट्रेलर व अप्राथमिक अभियुक्त विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसे देर रात कांड्रा थाना पुलिस अपने साथ थाना लेकर पहुंची. बताया जाता है, कि रात करीब 11:45 बजे विकास ने तबीयत खराब होने की बात कही. उसे हाजत से निकालकर हाजत के रॉड में बांधकर रखा गया. इसके थोड़ी देर बाद यह सूचना मिली कि आरोपी पुलिस की हिरासत से भाग निकला है. हालांकि कांड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्त में आया अपराधी सुरक्षित है, वह कहीं भागा नहीं है. अब मामले में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस ही बता सकती है. बताया जा रहा है, कि ट्रक में लौह अयस्क था, जिसे कंपनी में खाली करने के बाद चालक ट्रेलर में आराम कर रहा था. तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था.