आदित्यपुर: देश भर में होली की खुमारी छायी है. वैसे फागुन का महीना आते ही लोगों में होली की खुमारी चढ़ने लगती है. फिर चाहे किसी भी समाज की होली हो उसका अंदाज ही अलग होता है. लोग जमकर इसका आनंद लेते हैं. झारखंड में कल होली है इससे पहले विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठनों की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जमकर अबीर और गुलाल के साथ पारंपरिक होली के गीतों का लोग आनंद ले रहे हैं.
शनिवार की रात सरायकेला- खरसावां जिले की सामाजिक संस्था मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से आदित्यपुर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा नेत्री सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता नट्टू झा, मिथिला सांस्कृतिक परिषद से सुजीत झा, ललित नारायण मिश्र सामाजिक संस्था से शंकर पाठक, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति से मानस मिश्रा, भाजपा नेता रमेश हांसदा कांग्रेस नेता सुरेशधारी, दिवाकर झा, अंबुज कुमार, स्वप्निल सिंह, राकेश मिश्र के अलावे विभिन्न राजनीतिक एवं समाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए और मिथिला के खास होली का आनंद लिया. बता दे कि दशकों से मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आम से लेकर खास तक शिरकत करते हैं और मिथिला की होली का आनंद लेते हैं.
आप भी देखें मिथिला के होली का नजारा
video
विदित हो कि मिथिला खान- पान और मिठास के लिए प्रसिद्ध है. इनके होली में परंपरा और मिठास का आज भी समावेश नजर आता है. यही वजह है कि हर साल होली के मौके पर यहां सैकड़ो की संख्या में भाषा- सम्प्रदाय और राजनीति से ऊपर उठकर लोग यहां आते हैं और मिथिला के होली का आनंद लेते हैं. संस्था के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र ने बताया कि पूर्वजों के परंपरा का हम आज भी निर्वहन कर रहे हैं यही हमारी पहचान है इसे इसी तरह आगे बढ़ाना है ताकि सांस्कृतिक विरासत बची रहे. इसे सफल बनाने में मंडली के अशोक झा प्रेमी, राजेश रंजन, लक्ष्मण झा, त्रिलोक मिश्रा, शंकर ठाकुर, पंकज मिश्रा, सुमन झा आदि की अहम भूमिका रही.
बाईट
रंजीत नारायण मिश्रा (अध्यक्ष- मिथिला संकीर्तन मंडली)