आदित्यपुर: रविवार को मिथिला संकीर्तन मंडली की ओर से आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर सात- आठ के वीर कुंवर सिंह मैदान में होली मिलन तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन सह हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन गया.
यह मिलन समारोह दो सत्र में संपन्न में आयोजित किया गया. पहले सत्र में होली पर विशेष हास्य कवि सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्य रूप से कवि श्यामल सुमन, अजय मुस्कान, तथा सरोज कुमार झा के साथ प्रसिद्ध कवयित्री ममता कर्ण ने अपने प्रस्तुति से लोगों को हंसा- हंसाकर लोट- पोट कराया.
द्वितीय सत्र में फगुआ पर विशेष मैथिली, भोजपुरी तथा हिंदी फगुआ गीत पर मुख्य रूप से मैथिली के सुप्रसिद्ध गायक अशोक झा प्रेमी, संतोष ठाकुर तथा पप्पू जी ने अपने प्रस्तुति से दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों के खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत गायक अशोक झा ने परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी (बाबाजी) रचित भजन से किया. संस्था के अध्यक्ष सीएस. झा एवं महासचिव सुशील कुमार खां (कुमोद) ने संयुक्त रूप से लोगों को इस संस्था के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी कि इस संस्था द्वारा 1963 से ही धार्मिक, सामाजिक एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन नियमित रूप से करते आ रही है इसी क्रम में प्रति वर्ष होली के दिन दिनभर एक अद्भुत नगर भ्रमण किया जाता है, जिसमे कीर्तन भजन करते हुए समस्त सदस्य जो इसमें सम्मिलित रहते है. पूरी की पूरी मंडली नाचते गाते झूमते हुए उनके घर पर जाते है यह कार्यक्रम पूरे नगर में अपने आपमे एक मनोरम दृश्य का निर्माण करती है. जिसकी प्रतीक्षा नगर के हर नागरिक को सालभर से रहती है.
मिथिला संकीर्तन मंडली 08 मार्च को पूरे नगर के नागरिक को होली के नगर भ्रमण में आमंत्रित करती है. इस कार्यक्रम के संयोजक संजय नारायण खां एवं राजेश रंजन ने संयुक्त रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामाकांत झा, माधव झा, अमरेंद्र नारायण मिश्र बलभद्र झा प्रेमी, योगेंद्र ठाकुर, बैद्यनाथ मिश्र, धनंजय खां, शम्भूनाथ खां, शम्भू मिश्र, रत्नेश्वर खां पुरेन्द्र नारायण सिंह सहित सैकड़ों लोग उपास्थि थे.