आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिथिला मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार को जिला प्रशासन के सहयोग से कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन कैम्प लगाया गया. जहां कंपनी के अधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिजनों को कोविशिल्ड का पहला डोज दिया गया.


इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि एवं ढिल्लू पारीख, वीपी शिवदत्त शर्मा सीनियर मैनेजर सह एचआर हेड मदन कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मियों एवं उनके परिजनों की हौंसलाफ़जई करते हुए आम लोगों से भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेने की अपील की.
प्रबंधन की ओर से जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन को ही एकमात्र विकल्प बताया. इस दौरान प्रबंधन की ओर से वैक्सीन लेने के बाद सभी के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. प्रबंधन की ओर से स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति भी आभार प्रकट किया गया.
