आदित्यपुर: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार अहले सुबह रांची जाने के क्रम में आदित्यपुर एम टाइप स्थित ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पहुंचे. हालांकि अरविंद सिंह से बिना मिले ही वे रांची निकल गए.
बता दें कि मंत्री ठेकेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड को लेकर सांत्वना देने पूर्व विधायक अरविंद सिंह से आवास पर पहुंचे थे. कन्हैया सिंह पूर्व विधायक के साले साले थे. उनकी तीन दिन पूर्व अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या कर डाली थी. हत्यारों का अब तक सुराग नहीं लग सका है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष लगातार पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रही है वही राजनीतिक लामबंदी भी चरम पर है पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तक कन्हैया सिंह हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा करने एवं दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने की मांग कर रहे हैं. लोग सड़कों पर उतर कर कन्हैया सिंह हत्याकांड का विरोध जता रहे हैं, बावजूद इसके अबतक हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है. सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता इसी निमित्त पूर्व विधायक के आवास पहुंचे थे, मगर समयाभाव के कारण वे बगैर पूर्व विधायक से मिले रांची निकल गए.
video
हालांकि मीडिया के माध्यम से मंत्री के ने पूर्व विधायक को भरोसा दिलाया कि हर हाल में दोषियों को ढूंढ निकाला जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इस दौरान भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी, कांग्रेसी नेता अजय सिंह, जगदीश नारायण चौबे व अन्य मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में गिरते कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा इस संबंध में डीजीपी और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया जाएगा. स्वास्थ मंत्री ने कन्हैया सिंह की हत्या पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, गैंगवार के बाद अब यदि कारोबारियों और व्यवसायियों पर हमले होंगे तो इसे पुलिस- प्रशासन की विफलता मानी जायेगी जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी से भी वार्ता की और केस की वर्तमान स्थिति जानी साथ ही अविलंब हत्यारों को बेनकाब करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया.
बाईट
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)