आदित्यपुर: एमएचआरडी के अपर सचिव सुनील कुमार बर्णवाल शनिवार को एनआईटी जमशेदपुर पहुंचे. इस दौरान सरायकेला- खरसावां उपायुक्त रविशंकर शुक्ला भी मौजूद रहे. श्री बर्णवाल ने संस्थान की आधारभूत सुविधाओ की समीक्षा की और संस्थान के निदेशक डॉ. गौतम सूत्रधार, रजिस्ट्रार डॉ (कर्नल) निशीथ कुमार राय (रि.), सभी डीन, विभागाध्यक्ष और छात्रों के साथ बातचीत की.
इस मौके पर अपर सचिव ने संस्थान के कर्मचारियों और स्टाफ को संबोधित भी किया और संस्थान की वर्तमान आधारभूत सुविधाओं की सराहना की.साथ ही राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान विधेयक के प्रावधानों का उपयोग करके अनुसंधान सुविधाएं और प्रयोगशालाओं को विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने छात्रों के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी) प्रणाली का उपयोग करने और सह- कारिक और सामाजिक गतिविधाओं के लिए ग्रेड देने का सुझाव दिया. श्री बर्णवाल ने कहा कि भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए एकीकृत, बहुविद्यालयी पाठ्यक्रम जरुरी हैं. मौके पर संस्थान की ओर से दोनों पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.