आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला की आदित्यपुर कालोनी में जल समस्या के स्थायी समाधान के लिए गाजिया बाराज से सीधे भूतल पाइप लाइन सीतारामपुर जलाशय तक लाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आदित्यपुर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवी, कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर के अध्यक्ष रवींद्र नाथ चौबे, आदित्यपुर विकास समिति के अध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और पूर्व न्यायधीश जीके दूबे ने उपायुक्त सरायकेला-खरसवां से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए ज्ञापन में मुख्यमंत्री और जिले के उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि गाजिया बाराज से सिचाई विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे बाधाओं को दूर किया जाय. गाजिया बाराज से सीताराम जलाशय में भूतल पाइप लाइन द्वारा जल पहुचाने में बाधाओं को दूर किया जाय.
क्योंकि उपायुक्त ने सिचाई के लिए बिछाई जा रही बाधाओं को दूर किया है. आग्रह किया गया है कि अब सीताराम जलाशय तक भूतल पाइप लाइन बिछाने के काम आ रही बाधाओं को दूर आदित्यपुर के नागरिकों को पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने में सहयोग देकर पुण्य कार्य करें. इसके साथ साथ यह भी आग्रह किया गया है कि वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए खरकई नदी में जयप्रकाश उद्यान से टोलब्रिज तक दो वियर बनाया जाये.