ADITYAPUR झारखंड में भाषा और खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग जोर पकड़ती जा रही है. बुधवार को आदित्यपुर दिंदली बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण में भाषा विवाद, तथा 1932 खितियान आधारित नियोज नीति, स्थानीय नीति से संबंधित एक बैठक हुई. बैठक में वक्ताओं ने अपनी बातों को रखते हुए अपनी मांगों को लेकर आगे के आंदोलन कि रणनीत तैयार की. उक्त बैठक में मुख्य रूप से जनता महतो, माधव सरदार, छोटे मुंडा, सरोज महतो, सोनू महतो, राकेश महतो, सोमनाथ महतो, विकास राज महतो, विनोद कुमार महतो, सुकांत मंडल निर्मल महतो इत्यादि उपस्थित रहे. सभी ने इस आंदोलन को तब तक जारी रखने की बात कही जब तक सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है.
विज्ञापन
विज्ञापन