आदित्यपुर: रविवार को नगर निगम के वार्ड 30 स्थित बावरी बस्ती में घरेलू कामगार एवं ठेका मजदूरों को उनके फर्ज एवं अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सुजाता सिंह ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला इंटक की अध्यक्ष देविका सिंह मौजूद मौजूद रही.
उन्होंने ठेका मजदूरों एवं घरेलू कामगार महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके फर्ज और अधिकार क्या- क्या है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही ईएसआईसी, पीएफ आदि के विषय में जानकारी दी. घरेलू कामगार महिलाओं को बताया कि किस तरह वे मजबूत बन पाएंगी. उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि आपकी में शामिल होकर सरकार से आपके हक और अधिकार की मांग करेंगे, ताकि घरेलू कामगार महिलाओं को भी उनके अधिकार दिए जा सके. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग और असंगठित क्षेत्र से आते हैं आप लोग संगठित हों और हमारे यूनियन से जुड़े. इस बैठक में मुख्य रूप से उषा सिंह, शशि आचार्य, सुजाता सिंह, संध्या सिंह, रिंकू राय, विद्या सिंह, बबीता देवी, सिमरन मेहरा, बेबी देवी, रितु बावरी, अनीता सोरेन, इंदु मुखी, अंजलि बावरी, शालिनी कोलका, शीतल मुखी सहित सैकड़ो की संख्या में बस्तीवासी उपस्थित थे.