आदित्यपुर/ Kunal Kumar बीते रविवार को थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में हुए दिनदहाड़े लूट की घटना के पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा मामले की जांच करने और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करने आदित्यपुर थाना पहुंचे. इस दौरान एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह सहित एसआईटी में शामिल सभी अधिकारी एवं जमशेदपुर पुलिस के भी अधिकारी शामिल हैं.
माना जा रहा है कि डीआईजी कांड के उद्भेदन का दायरा बढ़ा सकते हैं. हालांकि बैठक के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा कि डीआईजी ने क्या निर्देश दिए हैं. फिलहाल जिला पुलिस के लिए ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा बड़ी चुनौती बनी हुई है. बता दें कि बीते रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने ग्राहक बनकर लाल बिल्डिंग चौक स्थित ईश्वरलाल ज्वेलर्स में करीब 20- 25 लाख ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, मगर एसआईटी को विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि डीआईजी कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.