अदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला संजय नगर में भीख मांगने पहुंची एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को बस्तीवासियों ने चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा उसके बाद जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सोनू कुमार नामक युवक ने बताया कि उसके घर महिला अपने बच्चों के साथ भीख मांगने आयी थी, मना कर वह नहाने चला गया, इसी बीच मौका देख महिला के बेटे ने घर से मोबाईल चोरी कर ली.

जब निकलकर ढूंढा तो मोबाइल नहीं मिला, बस्ती में निकलकर भिखारन की तलाशी लेने पर उससे मोबाईल बरामबद किया गया. फिलहाल पुलिस सभी को अपने साथ थाने ले गयी है. बस्तीवासियों ने बताया कि आए दिन बस्ती से मोबाईल और लैपटॉप की चोरी हो रही है. संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में यह युवक उनके हत्थे चढ़ा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
video

Exploring world