आदित्यपुर: रविवार से एक जंगली तेंदुआ आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चहल- कदमी कर रहा है. सबसे पहले आरसीबी ट्रांसमिशन प्लांट एक में तेंदुए को चहल- कदमी करते देखा गया. उसके बाद दिनभर वन विभाग की रेस्क्यू टीम तेंदुए को ढूंढने में लगी रही, मगर तेंदुआ नजर नहीं आया.
विज्ञापन
वही देर शाम तेंदुए का लोकेशन दूसरे कंपनी में पाया गया. इधर सोमवार की सुबह तेंदुआ का लोकेशन बेबको कंपनी में मिला है. तेंदुए की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इधर वन विभाग की टीम तेंदुआ को अब तक ढूंढ पाने में नाकाम साबित रही है. वही तेंदुए की गतिविधि को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंपनियों को बंद करने का आदेश दे दिया है. लगातार जंगली तेंदुआ के मूवमेंट की वजह से आसपास के उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस वजह से कंपनियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
देखें video
विज्ञापन