आदित्यपुर: सरायकेला जिले के थाना अंतर्गत एस टाईप चौक के समीप सड़क पर शराब पी रहे उपद्रवियों को हॉर्न मारना एक परिवार को महंगा पड़ गया है. जहां शुक्रवार देर रात घोड़ाबांधा से शादी अटेंड कर लौट रहे रैन बसेरा के समीप रहनेवाले एक परिवार पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें महिलाएं बच्चे सहित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. उपद्रवियों ने उनके कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. घायल अवस्था में परिवार देर रात थाने पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर रेन बसेरा के समीप रहने वाले पंकज कुमार सिंह अपने साले की शादी में जमशेदपुर के घोड़ाबांधा गए थे. वहां से अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे. कार में उनके साथ उनके पिता अक्षय कुमार सिंह, मां शोभा देवी, भाई रितेश कुमार, सिंह, भाभी संतोषी कुमारी एवं दो बच्चे सवार थे. एस टाइप चौक के समीप बीच सड़क पर असामाजिक तत्व शराब पी रहे थे. हॉर्न मारते ही सभी आग बबूला हो गए और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इतना ही नहीं कार में सवार महिला एवं पुरुषों के साथ मारपीट भी शुरू कर दी. किसी तरह से जान बचाकर लहू लुहान अवस्था में सभी थाने पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर एक शादी समारोह की पार्टी चल रही थी. आशंका जताई जा रही है कि सभी उपद्रवी शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. घटना के बाद सभी मौके से फरार बताए जा रहे हैं.