आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत लंकेश टॉवर के समीप स्थित सरकारी लाइसेंसी शराब की दुकान क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानियों का शबब बनता जा रहा है. उक्त दुकान के समीप से राहगीरों का गुजरना दुश्वार हो गया है. पास ही रिहायशी आवासीय सोसाइटी सिटी पैलेस है, जहां के लोग शराबियों के आतंक से भयाक्रांत हैं. शराबियों का आतंक इस कदर हावी है, कि सड़क के बीचोबीच खुलेआम शराब पीते हैं विरोध करने पर वे जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते.
बीती देर रात ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां लंकेश टॉवर के समीप शराबियों का जमावड़ा लगा हुआ था, जिसे देख टॉवर के मालिक कश्यप महतो उर्फ पुट्टू के विरोध करने पर शराबी हिंसक हो उठे और लंकेश टॉवर के समीप लगने वाले फ़ास्ट फूड की दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. बीच बचाव करने पहुंचे कश्यप महतो एवं फास्ट फूड के मालिक रवि मित्रा की बेरहमी से पिटाई कर डाली. इस हमले में कश्यप महतो बुरी तरह घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस बीच शराबी मौके से भाग निकले. तत्काल थाना प्रभारी ने घायल कश्यप महतो को इलाज के लिए भिजवाया. बताया जा रहा है कि 4- 5 की संख्या में शराबियों ने हमला किया था. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगार रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. बता दे कि उक्त जगह पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है. उक्त मार्ग से महिला एवं युवतियों का चलना दुश्वार हो गया है. विरोध करने पर उन्हें फब्तियां सुननी पड़ती है.