ADITYAPUR गम्हरिया लैम्पस आदित्यपुर शाखा के 4 हजार से भी अधिक खाता धारकों के करोड़ों रुपए विभागीय उदासीनता और लैम्पस के अधिकारियों व चेयरमैन के ढुलमुल रवैये से डूबने के संकेत मिलने लगे हैं.
गुरुवार को युवा टीएमसी नेता विशेष कुमार तांती उर्फ बाबू तांती के आवासीय कार्यालय पर लैम्पस के ग्राहकों की एक बैठक संपन्न हुई, जिसमें आदित्यपुर बाजार स्थित लैम्पस कार्यालय को पुनः चालू कराने और निवेशकों के पैसे वापस दिलाने को लेकर रणनीति बनी.
बताया गया कि आदित्यपुर लैंप्स बैंक में करीब 7 से 8 हजार खाताधारकों ने विभिन्न बचत योजनाओं के माध्यम से पैसे जमा कराए थे. मार्च 2020 में उक्त शाखा को पूर्ण रुप से बंद कर गम्हरिया शिफ्ट कर दिया गया. उक्त बैंक में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले और छोटे तबके के उपभोक्ताओं ने खाता खुलवाए थे, लेकिन अवधि पूर्ण होने के बाद भी उनके पैसे उन्हें नहीं मिल रहे हैं. पैसे के अभाव में उपभोक्ताओं के कई जरूरी काम बाधित हो रहे हैं. किसी को बेटी की शादी करनी है, तो किसी को बच्चों के फीस भरने हैं. किसी को मेडिकल इमरजेंसी है, तो कोई अपना रोजगार बढ़ाना चाहता है.
इस संबंध में युवा टीएमसी के जिला अध्यक्ष विशेष कुमार तांती ने बताया, कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल लैंप्स चेयरमैन से मुलाकात कर निवेशकों के पैसे वापस दिलाने संबंधी ज्ञापन सौंपेगा. जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा. इस दौरान अंकित मिश्रा, संजीव महतो, किशन सोनकर, धरनी दास, आनंद कौशल, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन