आदित्यपुर: शनिवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में लालू विचार केंद्र झारखंड प्रदेश की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 75 वां जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान केंद्र के संयोजक सह आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने 75 पाउंड का केक काटा.
इससे पूर्व पुरेंद्र नारायण सिंह ने सभागार में लगे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के चित्र के माथे पर तिलक लगाकर, आरती एवं पूजा अर्चना कर दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम में मौजूद लालू विचार केंद्र के सदस्यों ने लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को जन- जन तक पहुंचाने तथा विकास की रोशनी को समाज के अंतिम पंक्ति में बसे लोगों के बीच पहुंचाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि लालू व्यक्ति नहीं, विचारधारा का नाम है. उन्होंने कहा, कि समाज के कमजोर वर्गों को सम्मान दिलाने में लालू प्रसाद यादव की भूमिका ऐतिहासिक रूप से सराहनीय रही है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अपने कार्यकाल में सामंती ताकतों पर करारा प्रहार किया. लालू प्रसाद यादव समाज के कमजोर तबकों के दिलों पर हमेशा राज करते रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय रेल के रूप में लालू प्रसाद यादव के कार्यों को हमेशा याद किया जाता रहेगा.
जन्मदिन समारोह में उपस्थित लोगों से लालू प्रसाद यादव जीवनी पर प्रश्न यथा- लालू प्रसाद यादव का जन्म कब हुआ था? राष्ट्रीय जनता दल का गठन कब हुआ था? लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री कब बने थे? लालू प्रसाद यादव भारत सरकार के रेल मंत्री कब बने थे? लालू प्रसाद यादव के माता जी का नाम क्या था? इत्यादि पूछे गए और सही जवाब देने वाले विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक राजगृही यादव एवं गौरी यादव द्वारा प्रमोद प्रेमी यादव के गाए गीत “अब बिहार में जरूरत बाटे लालू के हो” “फेन लालटेनिय जरी” “लालू बिना चालू बिहार ना होई” इत्यादि गीतों की प्रस्तुति की गई. साथ ही साथ कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव की नीतियों और सिद्धांतों और कार्यक्रमों को गति प्रदान करने वाले पांच सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को मोमेंटो एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही लालू विचार केंद्र के बैनर तले निजी क्षेत्र एवं प्राइवेट कंपनियों में एसटी, एससी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 80% आरक्षण हेतु संघर्ष तेज किया जाएगा. कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा, कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा पूरा नहीं कर रही है. इससे पूरे देश के युवाओं में केंद्र सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रोजगार के मुद्दे पर लालू विचार केंद्र जन आंदोलन करेगा और युवाओं को उसका वाजिब हक दिलाएगा. वक्ताओं ने कहा कि लालू विचार केंद्र राज्य सरकार से शिक्षित बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता शीघ्र दिए जाने की मांग करती है. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत और निकाय के तर्ज पर विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण हेतु लालू विचार केंद्र संघर्ष करेगी. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में वर्षों से रह रहे लोगों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हो पा रहा है. इसके लिए आंदोलन तेज किया जाएगा. साथ ही साथ झारखंड में पिछड़े वर्गों को 27% आरक्षण के लिए भी संघर्ष किया जाएगा. कार्यक्रम को राजद के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव, वीरेंद्र यादव, सत्य प्रकाश, एसएन यादव, उमाशंकर राम, पार्षद सिद्धनाथ यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, अब्दुल मजीद, देव प्रकाश, अजय कुमार ,सागर प्रसाद यादव, राजेश्वर पंडित, उदित यादव, सूरज यादव ने भी संबोधित किया.