आदित्यपुर: थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑटो प्रोफ़ाइल यूनिट- 1 में शनिवार को ठेका मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर कंपनी गेट जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक मजदूर प्रबंधन के साथ वार्ता की मांग पर अड़े रहे. हालांकि तीन घंटे बाद वार्ता शुरू मगर सहमति नहीं बनने के बाद प्रबंधन ने पुलिस का सहारा लिया और धरने पर बैठे मजदूरों को जबरन खाली कराया गया.
मजदूरों ने बताया कि वे लगभग 10 वर्षों से यहां कार्य कर रहे हैं, लेकिन न तो उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दी जाती है ना ही बोनस के आवाज में लाभांश में हिस्सेदारी. बोनस के नाम पर एक हजार से ढाई हजार रुपए तक ही दी जाती है. जबकि वे 8.33 प्रतिशत की मांग कर रहे हैं. जिसे प्रबंधन मानने से इनकार कर रही है. मजबूर होकर उन्होंने आज कंपनी गेट जाम करने का निर्णय लिया, मगर प्रबंधन की ओर से पुलिस को बुलवाकर उनके साथ अमानवीय बर्ताव कराई गई है. हालांकि प्रबंधन ने इसे कंपनी का निजी मामला बताया और कहा कि मामले को सुलझा लिया गया है. वहीं पुलिस को बुलवाने के सवाल को प्रबंधन ने सिरे से खारिज कर दिया.